Samosa Jalebi Warning News: अब जरा समोसा-जलेबी खाने से पहले दो बार सोचिए! क्योंकि सरकार ने इन स्वादिष्ट लेकिन तले-मीठे खाद्य पदार्थों को लेकर सिगरेट जैसी चेतावनी जारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि समोसा, कचौरी, पिज्जा, बर्गर, फ्राइज, पकौड़े, वड़ा पाव, सॉफ्ट ड्रिंक, गुलाब जामुन, पेस्ट्री जैसी चीज़ों के साथ अब तेल और चीनी की मात्रा का बोर्ड जरूरी होगा— ताकि लोग जान सकें कि क्या खा रहे हैं और कितना नुकसानदायक है।