Covid 19 Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। सबसे अधिक मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में भी संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं, जिससे सतर्कता बढ़ा दी गई है।