कभी ब्लैक तो कभी गुजारिश, कभी राम लीला तो कभी पद्मावत….फिल्म के साथ अगर संजय लीला भंसाली का नाम जुड़ा हो और उस फिल्म को लेकर विवाद ना उठे, ऐसा कम ही होता है। इसीलिए जब आलिया भट्ट स्टार भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो किसी को भी ताज्जुब नहीं हुआ…फिल्म पर असली गंगूबाई के दत्तक पुत्र रावजी शाह ने ये कहते हुए आपत्ति जताई है कि उनकी मां तो सेक्स वर्कर थीं ही नहीं फिर भंसाली ऐसा कैसे दिखा सकते हैं…