जिस महानायक के कदम पड़ते ही फिल्म के सेट पर के सेट पर किसी के बैठने की हिम्मत नहीं होती, उन्हीं अमिताभ बच्चन को कभी फिल्म के सेट पर मार भी पड़ी और वो भी छड़ी से…पहली बार में सुनकर शायद आप यकीन ना करें, मगर ये सच है…इस बात की तस्दीक खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग में भी की है।