When Amitabh Bachchan was beaten: बात उन दिनों की है, जब अमिताभ बच्चन का करियर अपने शुरुआती दौर पर था…अमिताभ के दोस्त अनवर के बड़े भाई और जाने माने अभिनेता महमूद एक फिल्म बना रहे थे ‘बॉम्बे टू गोवा’ बना रहे थे। अनवर के घर पर उन्होंने अमिताभ को देखा तो स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला लिया और बतौर लीड बिग बी को वो फिल्म भी मिल गई। फिल्म में अमिताभ के अपोजिट अरुणा ईरानी थीं, जो कि एक एक्सपर्ट डांसर थीं, जबकि अमिताभ, डांस के मामले में नौसिखिए…ऐसे में फिल्म के कोरियोग्राफर देवराज लुईस उन्हें रात को डांस प्रेक्टिस कराया करते थे और हर गलत स्टेप पर उनकी छड़ी से पिटाई भी करते थे…आपको बता दें कि देवराज लुईस, आज के दौर के मशहूर इंडी पॉप सिंगर लेसली लुईस के पिता थे…