दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023(dada saheb phalke puraskar 2023) मुंबई(mumbai) में आयोजित किया गया। इस मौके पर विवेक अग्निहोत्री(vivek agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स’(the kashmir files) को बेस्ट फिल्म अवार्ड (best film award)का खिताब मिला। लेखक-गीतकार जावेद अख्तर(javed akhtar) ने पाकिस्तान में एक सभा को याद दिलाया कि 26/11 के आतंकवादी हमलों के अपराधी अभी भी खुले घूम रहे हैं, और किसी भी भारतीय से इस बारे में कोई शिकायत नहीं करने की अपेक्षा करना अनुचित होगा। मशहूर सिंगर सोनू निगम पर कल रात हमला हुआ। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम(sonu nigam) और उनकी टीम के साथ हाथापाई हुई, इस दौरान सोनू निगम, उनके बॉडीगार्ड और उनके करीबी लोगों को चोटें आ गईं।
#thekashmirfiles #bestfilmawards #dadasahebphalkepuraskar #awards2023