सुशांत सिंह राजपूत ने शुरु की आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की शूटिंग

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए अपने रोल की तैयारी करनी शुरु कर दी है। सुशांत ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर लिखा था कि अपोलो-11 और चंदा मामा दूर के प्रोग्राम। अपोलो-11 पहली स्पेस फ्लाइट है जिसने दो अमेरिका के रहने वाले लोगों को चांद पर लैंड करवाया था। सुशांत ने तस्वीर पर लिखा कि मैं

हमेशा सोचता होता था कि आर्मस्ट्रॉन्ग, बज्ज़ और मिशेल को चांद पर रहते हुए 9 दिनों में कैसा लगा होगा। खैर, अब मुझे पता है। सुशांत जिन्हें आखिरी बार बायोपिक एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी में देखा गया था वह संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म में एस्ट्रानॉट में एक साथ देखे जाएंगे। इस स्पेस एडवेंचर फिल्म के बारे में और डिटेल्स अभी आनी बाकी हैं।

और पढ़ें