मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित ‘मन्नत’ के बाहर आज का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था। हजारों फैन्स सुबह से ही अपने किंग खान की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। चारों तरफ “SRK! SRK!” के नारे, हाथों में पोस्टर, बैनर और दिल के आकार के गुब्बारे — सब कुछ बस एक ही शख्सियत को समर्पित था, शाहरुख खान को।
