Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अक्सर अपने इंटरव्यू वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन, इस बार वो अपने एक भद्दे सवाल को लेकर विवादों में आ गए हैं। रणवीर को बीयरवाइसेप्स के नाम से भी जाता है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर समय रैना के पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पहुंचे थे। उनके साथ आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएक्टर अपूर्व मुखीजा भी थे। अब इसी शो में उन्होंने कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के रिलेशन को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर लिया, जिसके बाद एक नया बवाल खड़ा हो गया। इतना ही नहीं, उन्होंने उसी कंटेस्टेंट को अश्लील काम करने के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दे दिया। चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
