सोशल मीडिया(social media) वो मंच है जो रातों रात किसी को भी राजा से रंक और रंक से राजा बना सकता है। एक ज़माने में सड़कों पर भीख मांगने वाली रानू मंडल(ranu mandal) आज फिर सुर्खियों में हैं। रानू मंडल(ranu mandal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कोई पुराना गाना गा रही हैं। जब रिपोर्टर(reporter) उनसे पूछता है की, क्या ये गाना लता मंगेशकर(lata mangeshkar) का है। तो रानू कहती हैं कि ये गाना किसी लता फता का नहीं है।
