क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। एक छोटे से शहर का लड़का कैसे अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और धैर्य से क्रिकेट के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच जाता है। आज हम सभी उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब कैप्टन और कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं। धोनी की ज़िंदगी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ शुक्रवार को रिलीज़ हो
गई है। धोनी के बारे में हम सब लोग बहुत कुछ जानते हैं लेकिन फिल्म देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप धोनी के बारे में कुछ नहीं जानते। फिल्म में धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने बेहतरीन एक्टिंग की है। धोनी के जन्म से शुरू हुई ये कहानी मैच के ट्रायल, दिलीप ट्रॉफी में न पहुंच पाना और धोनी के टिकट कलेक्टर बनने की कहानी को सिलसिलेवार ढंग से दिखाती है। ये फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी, आप में जोश भर देगी और आपको पूरी तरह एंटरटेन भी करेगी। फिल्म में कियारा अडवाणी धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभा रही हैं। अनुपम खेर ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है। डायरेक्टर नीरज पांडे का डायरेक्शन एवरेज है। फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको थोड़ा खींचा हुए लगेगा। फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है। अमाल मलिक और रोचक कोहली के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप एमएस धोनी के फैन हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के इच्छुक हैं। तो बेशक आप ये फिल्म देख सकते हैं।
… और पढ़ें