KRK को हो गई सीने में दर्द की शिकायत, जानिए किसे मिला IIFA Award

कमाल आर. खान उर्फ KRK (Kamaal R Khan) को गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके चलते उन्हें तुरंत मुंबई में कांदिवली इलाके के शताब्दी अस्पताल (Shatabdi Hospital) में ले जाया गया। 67 वें फिल्म फेयर अवार्ड (67th Filmfare Award) की घोषणा 30 अगस्त देर रात हो चुकी है। इस बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 83 और कृति सैनन (Kriti Sanon) को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का

अवॉर्ड दिया गया। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) (Sardar Udham Singh) का अवॉर्ड दिया गया और विद्या बालन को फिल्म शेरनी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) (Vidhya Balan) का अवॉर्ड मिला।

और पढ़ें