बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कई चीजें शेयर की हैं। एक्टर ने अपनी मूवी ‘भूल भुलैया 3’, ‘आशिकी 3’ समेत कई मुद्दों पर बात की है। साथ ही उन्होंने आउटसाइड होने पर भी बात की है। बता दें कि कार्तिक डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ उनकी फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में अपनी डिग्री से लेकर बात की और ऑडियंस में बैठे लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।