बिगबॉस के घर पर शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और सिंगर नेहा भसीन भी हैं। करन जौहर का नेपोटिस्म से रिश्ता पुराना है। ऐसे में करण के ऊपर आरोप लग रहे हैं है वो सारे कंटेस्टेन्ट्स की बात को सुनते ही नहीं हैं। उनका झुकाव शमिता और नेहा की तरफ ज़्यादा है।