Fauda Actress on Israel Hamas War: नेटफिलिक्स (Netflix ) की मशहूर सीरिज ‘फौदा’ (Fauda) में अपनी भूमिका के लिए मशहूर इजरायली अभिनेत्री (Israeli Actress) रोना-ली शिमोन (Rona Lee Shimon ) ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने हमास के आतंकी हमले (Hamas Terrorists) के बाद उनके देश का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “इजरायल में हर नागरिक बंधकों को वापस लाने के मुद्दे का समर्थन कर रहा है। हम उन्हें वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’ फौदा की अदाकारा ने सहयोग के लिए भारत सरकार (Modi Government) और भारतवासियों को धन्यवाद बोला है।