हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम कपूर खानदान की पुश्तैनी संपत्ति बिक गई है। फिल्म जगत के शो-मैन दिवंगत एक्टर राज कपूर(RAj Kapoor) का चेंबूर स्थित बंगला बिग गया है। राज कपूर के बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है। साल 2005 में ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) इस बंगले को बेचना चाहते थे, उस वक्त इसकी कीमत 30 करोड़ लगाई गई थी, लेकिन उनकी मां कृष्णा राज ने बंगले को नहीं बेचने दिया।
