पठान कॉन्ट्रोवर्सी में उलेमा बोर्ड की एंट्री, ‘बेशरम रंग’ कही बड़ी बात, क्या और भड़केगी बायकॉट की आग ?

शाहरुख खान की फिल्म पठान पर छिड़ा घमासान थमने को तैयार नहीं है, 25 दिसंबर को पठान सिनेमघरों में रीलीज होनी है लेकिन उससे पहले एक बाद एक बड़े नेता विवाद में कूद रहे हैं, अब इस विवाद में उलेमा बोर्ड की एंट्री हो गई है…..उलेमा बोर्ड ने क्या कहा है, देखिए हमारी रिपोर्ट में.