किसी का भाई बंदूक लेकर पहुंचा, किसी के साथ कोर्ट में आमना-सामना, दिलीप कुमार की 3 विवादित प्रेम कहानियां

Dilip Kumar Love Story: अभिनय सम्राट (King of Acting) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बॉलीवुड (Bollywood) और अभिनय की दुनिया में भले ही कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हों, मगर मोहब्बत की दुनिया में वो इतने खुश किस्मत नहीं रहे। अपनी पूरी ज़िंदगी में दिलीप कुमार को तीन बार मोहब्बत हुई, कामिनी कौशल (Kamini Kaushal), मधुबाला (Madhubala) और सायरा बानो (Saira Bano)…उनकी तीनों ही प्रेम कहानियों के साथ कोई ना

कोई बड़ा विवाद जरूर जुड़ा…जनसत्ता की स्पेशल रिपोर्ट की इस कड़ी में हम युसूफ खान (Yusuf Khan) यानि कि हम सबके चहेते दिलीप कुमार की उन्हीं विवादित (Controversial) प्रेम कहानियों पर एक नज़र डालेंगे…

और पढ़ें