Bigg Boss Winner Sana Maqbool Exclusive Interview: Bigg Bos OTT 3 की विनर सना मकबूल की जीत पर रणवीर शौरी ने कहा कि उनके मुताबिक शो में सना से ज्यादा डिजर्विंग लोग थे। इनमें उन्होंने अपना और अरमान का नाम लिया। रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच बिग बॉस के घर में कई बार झगड़े हुए। सना जो हमेशा कहती थीं कि वो ये शो जीतने आई हैं और ये ही एटीट्यूड रणवीर को पसंद नहीं आता था।