Lockdown 4 की शुरुआत हो चुकी है। इस वक्त लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। वहीं टीवी की दुनिया के सितारे भी अपने अपने घरों में रह कर समय काट रहे हैं। ऐसे में हमारी बात हुई Bigg Boss 11 फेम Arshi Khan से। अर्शी खान किस तरह से लॉकडाउन में खुद को एनर्जेटिक बनाए हुई हैं? क्या खास कर रही हैं वह घर में रहकर? इस बार कैसे ईद सेलिब्रेट करेंगी? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब अर्शी खान ने दिए। जानिए उन्होंने क्या बताया..