बिग बॉस ओटीटी -3 का ग्रैंड फ़िनाले आज यानी 2 अगस्त को है..शो के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बाकी है.. आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रैंड फिनाले में फाइनल मुकाबला सना मकबूल और नैजी के बीच में होगा… कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया था…शिवानी कुमारी-दीपक चौरसिया ने दिखाया गुस्सा…खुद को डिजर्विंग मानती हैं कृतिका मलिक..अनिल कपूर ने कहा की..जानिए पूरी बात..