Anant Ambani Pre Wedding: हाल ही में जामनगर (jamnagar) में अनंत अंबानी (anant ambani) और राधिका मर्चेंट (radhika merchant) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन (anant ambani pre wedding) खत्म हुए. जिसमें पॉप सिंगर रिहाना (singer rihanna) से लेकर बॉलिवुड के तमाम सेलेब्स नजर आए. तीन दिन चले इस फंक्शन में लोगों ने जमकर एंजॉय किया और खूब धमाल मचाया. लेकिन अंबानी (anant ambani) के इस फंक्शन में कुछ बॉलिवुड सेलेब्स दिखाई नहीं दिए. उनमें से एक हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut), आप सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में कंगना को नहीं पाएंगे.