Zeeshan Siddique Join NCP: दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे और मुंबई यूथ कांग्रेस (mumbai youth congress) के पूर्व अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) NCP में शामिल हुए. NCP ने 2024 के महाराष्ट्र चुनाव के लिए बांद्रा ईस्ट सीट से ज़ीशान सिद्दीकी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी में शामिल होने के बाद ज़ीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया भी आयी है. जिसमें उन्होंने न केवल एनसीपी (NCP) और अजीत पवार (Ajit Pawar) को धन्यवाद दिया, बल्कि कांग्रेस (Congress) को निशाने पर भी लिया.