साल 1998 में पहली बार गोरखपुर से सांसद चुने गए योगी आदित्यनाथ आज तक कोई चुनाव हारे नहीं हैं. एक के बाद एक पांच बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरक्ष पीठ के पीठाधीश भी हैं. न सिर्फ गोरखपुर बल्कि इसके आस-पास के जिलों में भी इस पीठ की लोगों के बीच बहुत मान्यता है….योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं