गोरखपुर से पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके योगी आदित्यनाथ के सामने कहां खड़े हैं चंद्रशेखर रावण

Gorakhpur Seat UP Election: गोरखपुर सदर सीट….वो सीट जहां पांच लोकसभा चुनावों से योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों को चारों खाने चित करते आए हैं….उसी सीट पर इस बार दलित नेता चंद्रशेखर रावण ने ताल ठोकी है और उनका दावा है की योगी इस बार हार के लिए तैयार रहे हैं.