ये तो आप जानते ही हैं की असदुद्दीन ओवैसी पर है हापुड़ जिले के छिजारसी टोल पर जानलेवा हमला हुआ….हमलावर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं….ओवैसी पर हमला उस वक्त हुआ जब असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनावों में पूरी ताकत झोंके हुए हैं….और प्रचार के बाद ही वो वापस लौट रहे थे….तभी उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं….इतनी कहानी आपने सुनी है….इस कहानी का एक और पहलू है