भजन की धुन सिर्फ पीएम पर ही नहीं चढ़ी बल्कि उनके मंत्री भी उसमें शामिल हो गए…चुनाव प्रचार के लिए केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वाराणसी में प्रवास करने आए और यहीं से अपना मंत्रालय चलाने लगे…मगर लोगों से घुलने मिलने के लिए भजन कीर्तन का सहारा उन्होंने भी जमकर लिया…… मेघवाल अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर बातचीत करते हैं और घाटों पर भी नाविकों और अन्य लोगों से मिलते हैं….