West Bengal Result: रुझानों के बाद टीएमसी (tmc) बंगाल (west bengal election result) में बीजेपी (bjp) की तुलना में लगभग तीन गुना सीटें जीत रही है, जिसके बाद कोलकाता के कालीघाट इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं (tmc workers) ने ममता बनर्जी (mamata banerjee) के घर के सामने खुशी मनाई। इस (election results 2024) अवसर को मनाने के लिए कार्यकर्ता एक-दूसरे को हरे रंग से रंग रहे हैं। ऐसा समर्थकों (bjp vs tmc) ने कहा है.