UP Assembly Election 2022: पूर्वांचल की धरती जितनी अपने जटिल जातीय और सियासी समीकरणों के लिए पहचानी जाती है, उतनी ही मशहूर है अपने बाहुबली नेताओं की वजह से भी…कभी हरिशंकर तिवारी तो कभी मुख्तार अंसारी, कभी अतीक अहमद तो कभी राजा भइया…यहां का कोई ना कोई बाहुबली नेता सुर्खियों में छाया ही रहता है। इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं जौनपुर के मल्हनी से जेडीयू प्रत्याशी बनकर नामांकन दाखिल करने वाले बाहुबली नेता धनंजय सिंह…