Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की हलचल और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation, One Election) की चर्चा के बीच यूपी के मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters) पर हर राजनीतिक दल की नजर है। बीजेपी (BJP) से लेकर कांग्रेस (Congress) तक और सपा (SP) से लेकर बसपा (BSP) तक, इनके वोट हासिल करने में लगा है। फिर चाहे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslim) की रिझाने की योजना हो या फिर कांग्रेस का बीडीएम प्लान (BDM Plan)। सबको 19 फीसदी मुस्लिम वोट (Muslim Vote Bank) अपने खाते में करने हैं। मगर पिछले चुनावों से अलग इस बार देश के सबसे बड़े सूबे में ना तो आजम खान (Azam Khan) के नाम पर कोई हलचल दिख रही है और ना ही एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नाम पर…इनकी जगह कुछ नये मुस्लिम चेहरों ने ले ली है, जो अगले आम चुनावों (General Election) में हवा का रुख पलट भी सकते हैं।