Shudh Desi Rajneeti Show: कर्नाटक में बीजेपी के फुस्स होने की कहानी और कांग्रेस का खेल

Shudh Desi Rajneeti Show: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की करारी हार के कई कारण हैं। जिन मुद्दों को उठाया, जैसा नेरेटिव सेट करने की कोशिश हुई, उसे जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। शुद्ध देसी राजनीति शो बीजेपी की उन्हीं गलतियों को अलग अंदाज में डीकोड कर रहा है, बता रहा है कि पार्टी कहां चूक गई और कैसे कांग्रेस ने बाजी पलट दी।