Electoral Bonds: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (sbi) ने चुनावी बॉन्ड (electoral bonds) का विवरण चुनाव आयोग (ईसी) (election commission) को सौंप दिया है। शीर्ष अदालत ने एसबीआई (sbi) को चौबीस घंटे के भीतर चुनावी चंदे की जानकारी आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। अब इसपर विपक्ष ने क्या कुछ कहा है सुनिए। एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट (supreme court) को सूचित किया कि ईसीआई को दिए गए चुनावी बांड (electoral bonds) के विवरण में खरीदारों के नाम, खरीद की तारीख, मूल्यवर्ग और बांड को भुनाने वाले राजनीतिक दलों के नाम शामिल हैं।