Ram Temple Udghatan: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने सोमवार को राम मंदिर (ram mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह (ram mandir pran pratishtha) के आमंत्रण को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं. श्रीराम जन्मभूमि (shri ram janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (champat rai speech) ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह (ram mandir inauguration) की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी जो 22 जनवरी तक जारी (ram mandir ka udghatan kab hai) रहेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) शामिल होंगे.”प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) , अनिल अंबानी (anil ambani) , प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत (vasudev kamat) और इसरो के निदेशक नीलेश देसाई (neelesh desai) भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी.’