भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (BJP state president CP Joshi) विधानसभा टिकट प्रकरण में लेटेस्ट अपडेट सामने आई है! सीपी जोशी के बेगूं से चुनाव लड़ने की खबर को लेकर खुलासा हुआ है. करीब हफ्ते भर पहले तक सीपी जोशी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन अब दिल्ली से जुड़े सूत्रों ने खुलासा करते हुए कहा कि किसी भी सांसद को अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला किया गया है. हालांकि सांसदों को चुनाव लड़ाने का फैसला केवल आलाकमान लेता है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने खंडन करते हुए कहा कि मैं संघटन को जिताने का काम कर रहा हूं, ना की चुनाव लड़ने का. Rajasthan Election के लिए भाजपा (BJP) की अगली सूची का काउंटडाउन आज से शुरू होगा. भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की आज दिल्ली में बैठक है. CEC की बैठक से पूर्व प्रह्राद जोशी के आवास पर बैठक रखी गई है. कोर ग्रुप के प्रमुख नेता बाकी बचे 76 नामों पर तफसील से चर्चा करेंगे.