Rahul Gandhi on Vote Chori: राहुल गांधी ने 5 नवंबर 2025 को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के उन मतदाताओं को मंच पर बुलाया, जिनके नाम ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) प्रक्रिया में वोटर लिस्ट से कथित तौर पर हटा दिए गए। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि अगर आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया हो, तो अपनी कहानी शेयर करें। उन्होंने कहा: “बिहार के जमुई ज़िले के धर्मपुर गांव के लोग आज यहां मौजूद हैं। फॉर्म और दस्तावेज़ जमा करने के बावजूद उनके नाम बिना किसी सूचना के हटा दिए गए। दिव्यांग दिलीप यादव का नाम ‘अनुपस्थित’ बताकर पूरा परिवार हटा दिया गया। सुनीता देवी, बंटी कुमार, क्यूम अंसारी जैसी कई कहानियां हैं। ये सिर्फ एक गांव की नहीं, पूरे बिहार की समस्या है। दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो अपनी स्टोरी शेयर करें ताकि हम मिलकर इस वोट चोरी को रोकें।”
