Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांंधी यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं।
