Rahul Gandhi visits Golden Temple: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर पहुंचकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका। जिसके बाद वे लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोने की सेवा किया। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना । इससे पहले जब वे भारत जोड़ो यात्रा के वक्त आए थे तो पगड़ी पहनी थी। उनका यह यह दौरा निजी रखा गया था। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। जिसे देखते हुए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत आदि के लिए नहीं पहुंचे। उनके इस दौरे से पहले पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए।