Punjab Election 2022: पंजाब चुनावों में दो नाम इन दिनों सबकी जुबां पर छाए हुए हैं, पहला आप (AAP) संयोजक और दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दूसरा इंग्लैंड (England) में रहने वाला गुरिंदर सिंह (Gurinder Singh) …खालिस्तान (Khalistan) समर्थक गुरिंदर सिंह के घर पर रुकने की वजह से क्या बीजेपी (BJP), क्या कांग्रेस (Congress) और क्या अकाली दल (Akali Dal), हर सियासी दल, आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) पर अलगाववादी होने का आरोप लगा रही है। कटरपंथियों से हमदर्दी के आरोप की शुरुआत जाने माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने की थी, जिसमें कैप्टन अमरिंद सिंह (Capt Amrinder Singh) , सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) भी शामिल हो गये….पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट…