Prajwal Revanna Case: मुंबई में उद्धव (uddhav thackeray) गुट की शिवसेना (shiv sena) के नेता संजय राउत (sanjay raut) ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान संजय राउत (sanjay raut) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (pm modi) सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने (sanjay raut) कहा की जनता ने बीजेपी (bjp) को 10 साल तक झेला है, लेकिन अब जनता बीजेपी (bjp) को स्वीकार नहीं करेगी। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी (pm modi) के नेतृत्व वाली सरकार लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में हार जाएगी।