Bihar Elections 2025: पटना में एनडीए का बहुप्रचारित संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम शुरू होते ही अचानक समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जे.पी. नड्डा और चिराग पासवान सहित अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर थोड़ी देर के लिए आए और बिना मीडिया से बात किए लौट गए। कार्यक्रम के अचानक खत्म होने से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पार्टी नेताओं ने इसे व्यस्त चुनावी कार्यक्रम और खराब मौसम का कारण बताया, लेकिन इस जल्दबाज़ी ने एनडीए की एकजुटता और रणनीति पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  