MP Election 2023: गोविंद सिंह(govind singh) ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव(sanjeev srivastava) पर भाजपा का एजेंट बनकर काम करने आरोप लगाया है। लहार विधानसभा सीट(lahar vidhan sabha seat) से प्रत्याशी और मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव(sanjeev srivastava) पर लहार में कांग्रेस(congress) को टारगेट करने का आरोप लगाया है.