MP Election: सूबे की 193 सीटों पर जातियां तय करती हैं जीत-हार, अब क्या करेंगे शिवराज

MP Election 2023: जातिगत जनगणना (Caste Census) का मामला भले ही बिहार (Bihar) से उठा हो, मगर चुनाव मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में है तो इसके असर से देश का हृदय प्रदेश भला कैसे अछूता रह सकता है। चाहे बीजेपी (BJP) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) हों या फिर कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath), पिछड़ों (OBC) और दलितों (Dalit Voter) की अनदेखी करने की

हिमाकत कोई नहीं कर सकता। मगर मध्य प्रदेश की 230 में से 105 सीटों पर ब्राह्मण (Brahmin Voters) और ठाकुर मतदाताओं (Thakur Vote Bank) का दबदबा साफ नजर आता है। ऐसे में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के जातिय जनगणना के ब्रह्मास्त्र का असर यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही को झेलना पड़ सकता है।

और पढ़ें