Lok Sabha Election: बहन जी से जता दिया इशारा, NDA या I.N.D.I.A. किस पर सवारी करेगा बसपा का हाथी

Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए (ळअओ) और विपक्षी दलों के इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन के बीच होड़ लगी है कि कौन ज्यादा से ज्यादा दलों में अपने साथ लाने में कामयाब होता है। इन सबके बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (mayawati) के रुख को लेकर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है। बहन जी किसी पल एकला चलो रे की नीति अपनाती दिखती हैं तो

अगले ही पल इंडिया या एनडीए में से किसी के साथ जाने का इशारा करती दिखाई देती हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बीएसपी चीफ हवा का रुख भांपने की कोशिश कर रही हैं।

और पढ़ें