मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को कभी इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ी, जितनी 2022 के उपचुनावों में करनी पड़ रही है। एक तो संकट मोचक नेताजी अब दुनिया में नहीं हैं, दूसरे बीजेपी ने रघुराज शाक्य जैसा दमदार प्रतिद्वंदी मुकाबले में उतार दिया है, जिसकी पकड़ ना सिर्फ इलाके के सवा तीन लाख शाक्य मतदाताओं पर है, बल्कि शिवपाल समर्थकों के बीच भी उनकी अच्छी छवि है, यानि खतरा
… और पढ़ें