Mainpuri By-Poll: अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल तक, वो दिग्गज जिन पर टिकी है डिंपल यादव की जीत-हार

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को कभी इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ी, जितनी 2022 के उपचुनावों में करनी पड़ रही है। एक तो संकट मोचक नेताजी अब दुनिया में नहीं हैं, दूसरे बीजेपी ने रघुराज शाक्य जैसा दमदार प्रतिद्वंदी मुकाबले में उतार दिया है, जिसकी पकड़ ना सिर्फ इलाके के सवा तीन लाख शाक्य मतदाताओं पर है, बल्कि शिवपाल समर्थकों के बीच भी उनकी अच्छी छवि है, यानि खतरा

यादव वोटों के बंटवारे का भी मंडरा रहा है…ऐसे में डिंपल यादव की जीत-हार आ टिकी है समाजवादी पार्टी के बाद सेनानायकों पर…जिन्होंने डिंपल यादव के प्रचार की कमान संभाल रखी है।

और पढ़ें