Mainpuri By Election: यादव-ठाकुर और Shivpal कर पाएंगे शाक्य वोटों की भरपाई, Akhilesh Yadav का प्लान

जिस मैनपुरी लोकसभा सीट पर करीब सवा तीन लाख शाक्य मतदाता हों, वहां अगर बीजेपी रघुराज सिंह शाक्य जैसा मजबूत उम्मीदवार उतार दे तो जाहिर है कि सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की चुनौतियां तो बढ़ ही जाएंगी। खास तौरपर मैनपुरी का हालिया रिकॉर्ड देखते हुए, जहां नेताजी की जीत का अंतर भी 2019 के लोकसभा चुनावों में घटकर 94 हजार रह गया था और 2022 के विधानसभा चुनाव में तो

मैनपुरी सीट पर सपा को बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था…शायद यही वजह है कि ये लड़ाई सिर्फ डिंपल बनाम रघुराज ना रहकर यादव परिवार बनाम भगवा ब्रिगेड हो गई है। तभी तो भतीज संग कड़वाहट को एक तरफ रख, शिवपाल यादव सामने आकर मतदाताओं से बहुरानी को रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील कर रहे हैं।

और पढ़ें