Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत (maharashtra politics news) में लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) खत्म होने के बावजूद अभी काफी उठापटक की स्थिति है, क्योंकि नतीजें सत्ताधारी गठबंधन (nda alliance) के अनुकूल नहीं आए हैं और कुछ महीने पहले एनसीपी (ncp) में हुई टूट के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार (ajit pawar) की पार्टी को महाराष्ट्र में झटका (maharashtra crisis) लगा है। अजित पवार (ajit pawar) की पत्नी सुनेत्रा खुद बारामती सीट (baramati seat) पर सिटिंग सांसद सुप्रिया सुले (supriya sule) से हार गईं। इस हार के बाद अब एनसीपी (ncp) ने महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट के लिए सुनेत्रा पवार (sunetra pawar) का नाम घोषित किया है, जिसने एक बार फिर एनसीपी (ncp) में अंदरखाने उथल-पुथल मचा दी है।
