Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और NCP प्रमुख, 83 साल के Sharad Pawar ने आखिरकार रिटायरमेंट का इशारा दे ही दिया। इस बात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, खासकर तब से जब उनके भतीजे Ajit Pawar ने इसी साल जनवरी में Pawar साहब के राजनीति छोड़ने की चर्चा की थी। Baramati की अपनी ठोस ज़मीन पर खड़े होकर, Pawar साहब ने कहा कि शायद वो अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका राजयसभा का कार्यकाल अभी करीब 18 महीने बाकी है और उन्होंने कहा, “कहीं तो रुकना पड़ेगा।” लेकिन जैसे ही Pawar साहब ने यह कहा, शिवसेना (UBT) ने अगले ही दिन इस पर बयान दे दिया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी Pawar साहब को इतनी आसानी से राजनीति से दूर नहीं होने देगी। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अपनी दिलचस्पी को Pawar साहब ने कभी खुलकर जाहिर नहीं किया, लेकिन उनके पिछले प्रयास यह ज़रूर संकेत देते हैं कि उन्होंने कई मौके तलाशे थे। वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दो बार रह चुके हैं, और 1984 से संसद सदस्य भी रहे हैं। 1990 के दशक में, PV नरसिम्हा राव सरकार में उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में भी सेवा दी थी। देखिये महाराष्ट्र के दिग्गज शरद पवार की राजनीति के उतार-चढ़ाव भरे सफर की एक झलक..
