Maharashtra Election Results Analysis: महाराष्ट्र में महायुती की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में बीजेपी (BJP) नेतृत्व के सामने बड़ा सवाल खड़ा है। एक तरफ एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखना बीएमसी चुनावों में रणनीतिक रूप से फायदेमंद हो सकता है, तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) खुद कमान संभालने पर विचार कर रही है। शिंदे (Shinde) और अजित पवार का उपयोग विपक्ष को कमजोर करने के लिए किया गया था, लेकिन अब अजित पवार को भी साथ रखना अहम होगा ताकि पश्चिमी महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) को और कमजोर किया जा सके।