Maharashtra CM Oath: शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत (sanjay raut) ने कहा, “अब एकनाथ शिंदे (eknath shinde) का समय खत्म हो गया है, उनकी जरूरत थी वो पूरी हो गई। अब शिंदे इस राज्य (महाराष्ट्र) में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं…आज से देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) राज्य के सीएम होंगे। उनके पास बहुमत होने के बावजूद 15 दिन तक ये सरकार नहीं बना पाए। इसका मतलब पार्टी के अंदर कुछ गड़बड़ है। कल से ये गड़बड़ आपको दिखेगा। ये देश के हित के लिए काम नहीं करते ये स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं….लेकिन फिर भी हम मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करें। ”