Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि यहां पर इस तरह के आरोप लगाकर कुछ फायदा नहीं है।महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय स्पेशल सेशन आज से मुंबई में शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सबसे पहले राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाई और इसके बाद दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसी बीच, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज हमने फैसला किया है कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर शक है।’ वहीं अजित पवार ने उनके बयान पर पलटवार किया है।