Madhavi Raje Ka Nidhan: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया (rajmata madhavi raje scindia) का निधन हो गया। वे 75 साल की थीं। पिछले दो महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। उन्होंने (madhavi raje) बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। पार्थिव देह बुधवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक उनके दिल्ली वाले आवास पर रखी जाएगी।