Loksabha Election 2024: विधानसभा चुनाव (vidhan sabha election) में करारी हार के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi vadra) का उत्तर प्रदेश की सियासत (up politics) में दखल कम हो गया था. अब वो वापस लौटी हैं तो कार्यकर्ताओं में उम्मीद भी जगी है.सवाल है कि प्रियंका (priyanka gandhi) ने यूपी में एंट्री के लिए सहारनपुर को ही क्यों चुना ? दरअसल यूपी में कांग्रेस (congress) को जिन सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीद है उसमें सहारनपुर (saharanpur) भी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) स्कीम भी भाजपा लेकर आई थी और वह इस सूची के नाम गोपनीय रखना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने नाम उजागर करने के आदेश दिए तो भाजपा की मंशा सबके सामने आ गई। जो कंपनी 180 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही है। वह कंपनी करोड़ों रुपये का चंदा भाजपा (bjp) को दे रही है। सवाल है कि यह रुपये आ कहां से रहे हैं। मोदी (pm modi) ने काला धन वापस लाने के लिए कहा था।